लाखों की अवैध शराब तस्करी के मामले में 10 साल से फरार आरोपित काे हरियाणा से पकड़ा

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई:  लाखों की अवैध शराब तस्करी के मामले में 10 साल से फरार आरोपी  हरियाणा से दस्तयाब

जयपुर, 4 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने सीआईए रोहतक टीम की मदद से लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से गुजरात तस्करी करने के मामले में 10 सालों से फरार चल रहे आरोपित ट्रक मालिक राजकुमार निवासी करोथा जिला रोहतक (हरियाणा) को उसके गांव से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। बांसवाड़ा जिले से 20 हजार रुपये इनामी उक्त आरोपित को जिले की कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि बांसवाड़ा जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 19 मार्च 2015 को नाकाबंदी तोड़कर भागे ट्रक को दाहोद लिंक रोड पर रोक लाखों रुपये कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 500 कार्टन व साबुन व सर्फ के 800 कार्टन जब्त कर मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपित फर्जी सॉप फैक्ट्री व ट्रांसपोर्ट कम्पनी के बिल और बिल्टी की आड़ में हरियाणा निर्मित अवैध शराब गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे। मामले में आरोपित ट्रक मालिक राजकुमार घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

एमएन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बांसवाड़ा एसपी द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। सूचना संकलन के दौरान एजीटीएफ के सदस्य एएसआई शैलेंद्र शर्मा व कांस्टेबल बृजेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि उक्त इनामी आरोपित दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश में ट्रक चलाकर फरारी काट रहा है, जो फिलहाल अपने गांव आया हुआ है।

इस सूचना पर उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के कोर्डिनेशन में टीम को रोहतक रवाना किया गया। टीम ने स्थानीय सीआईए सेकंड रोहतक की टीम की सहायता से आरोपित राजकुमार के गांव करोथा में घेराबंदी कर डिटेन कर लिया। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली बांसवाड़ा के एएसआई वीरेंद्र पाल सिंह एवं हेड कांस्टेबल सोहन लाल को सुपुर्द किया गया।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ दिनेश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!