पहाड़ियां अवाप्त कर वनक्षेत्र घोषित करें, विधानसभा में बोले विधायक जैन 

पहाड़ियां अवाप्त कर वनक्षेत्र घोषित करें, विधानसभा में बोले विधायक जैन

उदयपुर, 6 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने विधानसभा में उदयपुर से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने खातेदारी पहाड़ियों को संरक्षित करने के लिए उन्हें जमीन देकर या कानून में बदलाव कर फोरेस्ट लैंड घोषित करने की मांग की। इसके अलावा, 272 भूखंड घोटाले में लिप्त सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी की भी मांग की।

विधायक जैन ने कहा कि धर्मपरिवर्तन प्रतिबंध विधेयक-2025 से प्रदेश की युवतियों को लव जिहाद से बचाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि उदयपुर को वेटलैंड सिटी का वैश्विक दर्जा मिलने से इसकी झीलों और पहाड़ियों को संरक्षण मिलेगा। जैन ने कहा कि पिछले सत्र में पहाड़ों को लेकर प्रश्न पूछा था, जिसमें विभाग द्वारा 43 में से 15-16 पहाड़ियों को नियमों के खिलाफ छलनी होना स्वीकार किया गया, लेकिन उसमें कार्रवाई खाना पूर्ति की ही की गई। उन्होंने पिछली सरकार के कार्यकाल में पहाड़ियों को अवैध रूप से छलनी करने की स्वीकारोक्ति पर भी चिंता जताई और ठोस कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा यमुना जल और चंबल-कालीसिंध समझौतों को ऐतिहासिक बताया। साथ ही, उदयपुर शहर में रेलवे स्टेशन से कलेक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड और पारस चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।

विधायक ने शहर में पेयजल सुधार के लिए 215 करोड़ रुपय के बजट की सराहना की, जिसमें 42 करोड़ से चार परिशोधन संयंत्र, 12.20 करोड़ से 10 नई पानी की टंकियां और 70 करोड़ से पुरानी पाइपलाइनों को बदलने की योजना शामिल है।

इसके अलावा, उन्होंने 400 केवी ग्रिड स्टेशन का कार्य अप्रैल तक शुरू करने, महाराणा भूपाल चिकित्सालय में जनाना अस्पताल के नए भवन निर्माण के लिए डीएमएफटी मद से राशि आवंटित करने और कन्हैयालाल व देवराज मोची हत्याकांडों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की।

उन्होंने प्रतापनगर-बलीचा मार्ग को 4 लेन करने, बलीचा में हाईकोर्ट द्वारा स्वीकृत ट्रक टर्मिनल निर्माण के लिए बजट में प्रावधान करने और खांजीपीर क्षेत्र में थाना स्थापित करने की मांग भी विधानसभा में रखी।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ सुनीता


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!