हरिद्वार, 31 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडीगढ़ खस्ता बस्ती में जीजा की हत्या के आरोपित साले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपोपित साला अपनी बहन के इस रिश्ते से नाखुश चल रहा था।
29 अक्टूबर को खत्ताबस्ती चंडीघाट में रात 9 बजे लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल की अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार के साथ लड़ाई झगड़ा होने पर लकी ने अपने जीजा को डंडों से बुरी तरह पीट दिया था। सूचना पर श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया था। मृतक दुर्गेश के पिता रामवतार की तहरीर पर 30 अक्टूबर को थाना श्यामपुर पर आरोपित लड्डू उर्फ लक्की के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि फरार आरोपित को गठित पुलिस टीम ने सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर 24 घंटे के भीतर ही पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपित की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 डण्डा व आरोपित की खून से सनी हुई कमीज बरामद की गई।
गिरफ्तार लड्डू उर्फ लक्की अपनी बहन के साथ हो रही मारपीट को लेकर अपने जीजा से रंजिश रखता था और पूर्व से ही इस रिश्ते को लेकर नाखुश था। बहन पर हो रही ज्यादती को लेकर जीजा साले के बीच हुई लड़ाई में उसने जीजा को डंडे से पीट पीटकर मार डाला।
न्यूज़ एजेंसी/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.