उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में फरार प्रशिक्षु उपनिरीक्षक गिरफ्तार

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा  पेपर लीक प्रकरण में  फरार प्रशिक्षु उपनिरीक्षक गिरफ्तार

जयपुर, 7 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे प्रशिक्षु उपनिरीक्षक भागीरथ विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में लंबे समय से फरार भागीरथ विश्नोई को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 13 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पेपर लीक प्रकरण में पूर्व में 19 जुलाई 2024 को सुरेश निवासी जालौर को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि सुरेश ने ओमप्रकाश उर्फ फौजी (रामसीन, जालौर) के जरिए 15 लाख रुपये में सौदा कर पेपर लीक सरगना भूपेंद्र सारण और गोपाल सारण से परीक्षा का सॉल्वड पेपर प्राप्त किया था। इसके बाद, भागीरथ विश्नोई को परीक्षा से पहले जयपुर में वही सॉल्वड पेपर पढ़ाया गया था। इस लीक पेपर के कारण भागीरथ का चयन उपनिरीक्षक पद पर मैरिट में 87वें स्थान पर हुआ।

सुरेश और ओमप्रकाश की गिरफ्तारी के बाद, भागीरथ विश्नोई 28 जुलाई 2024 को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर से प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित होकर फरार हो गया था। एसओजी की टीम ने उसे अब गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ दिनेश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!