एम्स ऋषिकेश में आयुष्मान भव योजना से इलाज शुरू 

आयुष्मान भव योजना से ऋषिकेश एम्स

– गोरखुपर का है 71 वर्षीय रोगी, बुधवार को हुआ पहला पंजीकरण

– 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मिलेगा पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज

ऋषिकेश, 30 अक्टूबर (हि .स.)। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘आयुष्मान भव स्वास्थ्य योजना’ को एम्स ऋषिकेश में लागू कर दिया गया है। एम्स अस्पताल में बुधवार को इस योजना का पहला रोगी पंजीकृत किया गया। रोगी का सम्पूर्ण इलाज केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत सरकारी दरों पर पूरी तरह निःशुल्क किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश वासियों के लिए बीते रोज विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं सहित आयुष्मान भव स्वास्थ्य योजना (विस्तारित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) का उद्घाटन किया गया था। केन्द्र सरकार द्वारा धनतेरस के दिन शुरू की गयी इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्ध लोगों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गयी है। बुधवार को इस योजना के तहत एम्स ऋषिकेश में पहला रोगी पंजीकृत किया गया। यूपी के गोरखपुर जनपद के महाराजगंज इलाके के रहने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग योगेन्द्र प्रसाद को अस्पताल के डे-केयर वार्ड में भर्ती किया गया है।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी रोगियों के निःशुल्क इलाज हेतु व्यवस्था निर्धारित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ ऐसे परिवार के बुजुर्गों को भी मिलेगा जो पहले से ही एबी-पीएमजेएवाई के तहत कवर हैं और उन्हें पहले से ही हर साल पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिल रही है।

चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए है। चाहे उनकी आमदनी कुछ भी हो। इस योजना के जरिए सरकार का मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है। बता दें कि इस योजना के तहत पंजीकृत किया गए पहले रोगी योगेन्द्र प्रसाद को पेट में लीवर कैंसर की शिकायत है। मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के तहत भर्ती किए अए इस रोगी का पहले दिन कीमोथेरेपी प्रक्रिया से इलाज किया गया।

इस दौरान डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डाॅ. मोहित धींगरा, संजय त्रिपाठी,महेश कोठारी सहित आदि मौजूद रहे।

न्यूज़ एजेंसी/ विक्रम सिंह


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Pernil de cordeiro assado com ervas : receita suculenta e aromática. กิจกรรม ap789 บาคาร่า พารวย~เงื่อนไข~คุณไม่อยากได้เราก็จะให้แทง. Omg виртуальная реальность Ссылка омг сайт официальный сайт.