मुरैना: खेत में मेड़ को लेकर हुए विवाद पर युवक की गोली मारकर हत्या, पिता पर फरसे से किया हमला   

खेत में मेड़ को लेकर हुए विवाद पर युवक की गोली मारकर हत्या

मुरैना, 2 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, विवाद खेत की मेड़ को लेकर हुआ था। आरोपित ने पहले युवक के पिता पर फरसे से हमला किया था। वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना रविवार की सुबह की है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने उक्त मामले में चार लोगों को नामजद किया है।

जानकारी के मुताबिक जगदीश (45) पुत्र रामअख्त्यार शर्मा निवासी गंजरामपुर और राजाराम शर्मा के खेत आपस में जुड़े हुए हैं। रविवार सुबह करीब 10:30 बजे राजाराम का बेटा राजवीर खेत पर गया तो मेड़ की मिट्टी उखड़ी हुई थी। उसी समय जगदीश भी मौके पर पहुंच गया। राजवीर ने मिट्टी उखाड़ने का आरोप लगाते हुए झगड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोपित राजू ने जगदीश के सिर में फरसा मारा, जिससे जगदीश का पूरा शरीर खून से सन गया और वह खेत से घर पहुंचा। तभी उसके लडक़े लोकेश उर्फ लवकुश (25) पुत्र जगदीश शर्मा का उलाहना करने सीधे आरोपी राजू शर्मा के घर पर पहुंचा और आरोपी राजू से पूछा कि तुमने पिता को फरसा क्यों मारा, इसी बात पर आरोपी ने बंदूक से दो गोली मारी जो लोकेन्द्र के सीने में लगी, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। आरोपी राजू शर्मा के साथ उसकी पत्नी छाया शर्मा, राजू के भाई त्रिलोकी शर्मा, भरत शर्मा मौके पर मौजूद थे। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड पुलिस तुरंत गांव में पहुंची और तुरंत पिता- पुत्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां चिकित्सक ने जांच उपरांत लोकेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और पिता के सिर में टांके लेकर मल्हम पट्टी कर सर्जीकल वार्ड में भर्ती कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार आरोपी राजू शर्मा दो दिन से बंदूक लिए घूम रहा था। शनिवार की शाम को भी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। सुबह फिर उसने विवाद खड़ा कर दिया। हत्या करने के बाद आरोपी परिवार से गांव से फरार हो गया है। वहीं घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी राजू शर्मा, उसकी पत्नी छाया, उसके भाई त्रिलोकी व भरत शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गंजरामपुर गांव में हत्या के विरोध में आक्रोशित लोग केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का घेराव करने जेल रोड पर पहुंचे। वह शिवराज सिंह को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग करते लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्र्रोशित लोगों को समझाया कि हम आपके साथ हैं, अगर केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन देना ही हैं तो रेस्ट हाउस पर दिलवा देंगे, यहां खड़े होने से व्यवस्था खराब होगी। समझाइश के बाद लोग मान गए और पीएम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए।

मृतक लोकेन्द्र शर्मा की ढाई साल पूर्व शादी हुई थी। उसके स्वयं का एक साल का बच्चा है। वहीं मृतक अपने पिता की इकलौती संतान थी। वहीं उसकी मौत की खबर सुनकर गांव के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल व पीएम हाउस पहुंचे और सभी ने एक स्वर में कहा कि मृतक परिवार का गांव में इससे पूर्व किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। हत्या को लेकर पूरे गांव में आरोपी पक्ष के प्रति आक्रोश है। मामले में स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार का कहना है कि, गोली राजवीर ने ही मारी है, लेकिन घायल पक्ष का कहना है कि राजवीर के भाई भी मौके पर मौजूद थे। आरोपी फरार है। उसे खोजने की कोशिश की जा रही है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ नेहा पांडे


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!