छात्रा से  दुष्कर्म, आरोपित छात्र पर केस दर्ज

बर्रा थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बर्रा में दसवीं कक्षा के छात्र ने अपने स्कूल में पढ़ने वाली ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा को घर बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर अलग-अलग होटलों में बुलाकर शोषण करता रहा। आरोपित की इस हरकत से परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुदकमा दर्ज किया है।

बर्रा थाना क्षेत्र के विश्वबैंक इलाके में रहने वाले पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी रतनलाल नगर स्थित एक स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती है। इसी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के एक छात्र ने सितंबर महीने में उनकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। साथ ही इस घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपित छात्र वीडियो के आधार पर छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए अलग-अलग होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा लेकिन जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। तब जाकर छात्रा ने परिजनों को सारी सचाई बताई​।

बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपित छात्र पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

न्यूज़ एजेंसी/ रोहित कश्यप


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!