
पोरबंदर, 1 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। पोरबंदर के बोखिरा क्षेत्र के आईएनएस सरदार नेवल बेस नेवी चिल्ड्रन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रिंसिपल ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। धमकी भरे ई-मेल को लेकर पुलिस ने स्कूल में चेकिंग की। साइबर एक्सपर्ट मामले में ई-मेल भेजने वालों का पता लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को स्कूल की ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरा संदेश भेजा गया। इसमें लिखा गया कि स्कूल में बम रखा गया है और वे समुदायों के बीच दुश्मनी व नफरत फैला रहे हैं। ई-मेल की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार जांच में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि प्रशासन मामले में पूरी सर्तकता बरतते हुए बारीकी से जांच में जुटा है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ बिनोद पाण्डेय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.