शादी समारोह का खाना खाकर 60 लोग बीमार, 17 अस्पताल में भर्ती

मेडिकल टीम ने चारपाई बिछाकर सभी को ड्रिप लगाई

भरतपुर, 2 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नदबई क्षेत्र के गाजीपुर गांव में शनिवार रात शादी से पूर्व आयोजित ज्योणार (भोज) में खाना खाने के बाद फूड पॉयजनिंग से 60 लोग बीमार हो गए। इनमें से 17 को नदबई उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजीपुर गांव में सुरेश के बेटे की रविवार को शादी थी। शादी से पूर्व शनिवार को आयोजित भोज में लड्डू, पूरी, आलू-गोभी और मटर-पनीर की सब्जी परोसी गई। रात में खाना खाने के बाद कई लोगों को उल्टी, दस्त और पेटदर्द की शिकायत हुई। ग्रामीणों ने पहले घरेलू उपचार किया, लेकिन रविवार सुबह तक 50-60 लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

नदबई के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल कौशिक ने बताया कि रविवार दोपहर फूड पॉयजनिंग की सूचना मिलने पर अस्पताल से 10 सदस्यीय मेडिकल टीम गांव भेजी गई। टीम ने करीब 60 मरीजों का इलाज किया, जिनमें से 17 की हालत गंभीर थी। इन्हें एंबुलेंस से नदबई अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। बाकी मरीजों का गांव में ही इलाज चल रहा है।

मेडिकल टीम के सदस्य कंपाउंडर मनीष जैन, सत्यप्रकाश शर्मा, मोनू, और अन्य कर्मियों ने गांव में बीमार लोगों का इलाज शुरू किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। डॉक्टरों ने सभी की स्थिति को स्थिर बताया है। गाजीपुर निवासी रतनलाल ने बताया कि उसका नाती खाना खाने गया था और उसे तुरंत उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई। अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों ने भी मटर-पनीर की सब्जी खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात कही।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, भर्ती मरीजों में माया (58), रामा (32), लोंगश्री (75), गेंदी (70), सुगड़ (60), गजेंद्र (11), रविंद्र (28), सत्येंद्र (7), अन्नू (9), रोहित (10), इंद्रजीत (13), गुंजन (13), मोहिनी (11), अंगूरी (68), बृजेश (22), सुमित्रा (40), और माया (50) शामिल हैं। इन सभी का इलाज नदबई के राजकीय अस्पताल में चल रहा है।

डॉ. कौशिक ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और मरीजों की हालत स्थिर है। घटना के बाद ग्रामीणों में सतर्कता बढ़ गई है, और फूड पॉयजनिंग के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ रोहित


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!