नई दिल्ली, 27 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजार में आज 6 कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए दस्तक दी। इनमें 5 कंपनियां के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही बढ़िया मुनाफा हुआ, वहीं एक कंपनी न्यू मलयालम स्टील लिमिटेड के निवेशकों को नुकसान का सामना भी करना पड़ा। आज लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं, जबकि एक कंपनी एसएमई सेगमेंट की है।
स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाली कंपनियों में ममता मशीनरी लिमिटेड के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में धांसू एंट्री हुई, जिसके कारण पहले दिन ही आईपीओ निवेशकों का पैसा बढ़ कर ढाई गुना से अधिक हो गया। आईपीओ के तहत कंपनी ने 243 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 146.91 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 600 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये शेयर उछल कर 630 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों पहले दिन ही 159.24 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।
प्लास्टिक बैग और पाउच के लिए मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी का 179.39 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 194.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 235.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 274.38 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 138.08 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्शन 153.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 73,82,340 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए हैं। इसमें कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया गया है।
आज ही इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयरों की भी घरेलू शेयर बाजार में जोरदार एंट्री हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से पूरे दिन इसके भाव में उतार-चढ़ाव होता रहा। आईपीओ के तहत कंपनी ने 432 रुपये के भाव पर शेयर जारी किया था। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी 585.15 के भाव पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 590 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई। इस तरह आईपीओ निवेशकों को करीब 36 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल गया। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर की चाल भी ऊपर-नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 605 रुपये तक उछला, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 544.30 रुपये के स्तर तक गोता भी लगा दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद ये शेयर 121.55 रुपये की बढ़त के साथ 553.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ट्रांस रेल लाइटिंग का 838.91 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 81.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 197.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 78.31 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 22.62 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्शन 4.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1,01,60,000 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए हैं। नए शेयरों की बिक्री से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने कैपिटल एक्सपेंडिचर और आम कॉर्पोरेट में किया जाएगा।
इसी तरह आईडीएफसी ग्रुप की कंपनी रही डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के शेयरों की भी आज स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 283 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी 392.90 रुपये के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 393 रुपये के स्तर पर लिस्टिंग हुई। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को करीब 39 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल गया। लिस्टिंग के बाद दिन भर के कारोबार में ये शेयर खरीदारी के सपोर्ट से 456.90 रुपये तक उछला। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर की चाल में गिरावट भी आई। दिनभर के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 132.10 रुपये की तेजी के साथ 415.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का 840.25 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 81.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 166.33 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 98.47 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 26.8 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्शन 40.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया है, बल्कि 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 2,96,90,900 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए हैं।
आज ही सनातन टेक्सटाइल्स लिमिटेड के शेयरों ने भी करीब 32 प्रतिशत प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 321 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 422.30 रुपये के स्तर पर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 419.10 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 422.65 रुपये के स्तर तक पहुंचा, जबकि बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 382 रुपये के स्तर तक गोता भी लगाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 67.35 रुपये की तेजी के साथ 388.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
सनातन टेक्सटाइल्स लिमिटेड का आईपीओ 19 से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 35.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 75.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 42.21 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 8.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
मेनबोर्ड सेगमेंट की एक और कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों ने भी आज करीब 18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ स्टॉक मार्केट में एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी ने अपने शेयर 701 रुपये के भाव पर जारी किए थे। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 832 रुपये के भाव पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 826 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर उछल कर 860 रुपये के स्तर तक पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 801 रुपये के स्तर तक गोता भी लगाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 126.10 रुपये की तेजी के साथ 827.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट और वाटर रीयूज सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 19 से 23 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। शुरू में कंपनी को काफी फीका रिस्पॉन्स मिला, लेकिन आखिरी दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) और नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स (एनआईआई) की खरीदारी के कारण ये आईपीओ ओवरऑल 10.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 46 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचा गया है।
मेनबोर्ड की इन पांचों कंपनियों के अलावा आज एसएमई सेगमेंट की कंपनी न्यू मलयालम स्टील लिमिटेड के शेयरों की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर बिना किसी उतार-चढ़ाव के फीकी एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयरों को 90 रुपये के भाव पर शेयर जारी किया गया था। आज इसकी लिस्टिंग भी 90 रुपये के भाव पर ही हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव के कारण थोड़ी ही देर में ये शेयर गिर कर 85.50 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 5 प्रतिशत के नुकसान का सामना करना पड़ा।
न्यू मलयालम स्टील का 41.76 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 50.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 1.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 24.63 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 87.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 46.40 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की तकनीक को अपग्रेड करने, पावर जेनरेशन के लिए सोलर फैसिलिटी का विस्तार करने और वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने में करेगी।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ योगिता पाठक
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.