![ख्याति मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ख्याति मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//07/8911f3402e39adc693b2db751a4af21a_1099385647.jpg)
105 व्यक्तियों का दर्ज हुआ बयान, 34 बैंक खातों से जानकारी जुटाई
अहमदाबाद, 7 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल में पीएमजेएवाई योजना का लाभ लेने के लिए मरीजों का झूठा केस बनाकर एंजियोग्राफ़ी और एंजियोप्लास्टी करने से 2 मरीजों की मौत मामले में शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ अभियोग पत्र दाखिल किया गया। वस्त्रापुर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद सरकार ने इसकी जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी थी। करीब 88 दिनों के बाद अहमदाबाद ग्रामीण कोर्ट में 5670 पन्ने का अभियोग पत्र दाखिल किया गया है।
ख्याति हॉस्पिटल कांड मामले में क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपित और हॉस्पिटल के निदेशक कार्तिक पटेल की जांच चालू रहने के कारण पूरक अभियोग पत्र दाखिल किया जाएगा। कोर्ट में दाखिल किए गए अभियोग पत्र के अनुसार मामले में कुल 105 व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया गया। बीएनएसएस की धारा 183 यानी सीआरपीसी-164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष कुल 7 साक्षियों का बयान दर्ज हुआ है। जांच के दौरान कुल 19 इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, 36 फाइल कब्जे में लिए गए। इसके अलावा 11 रजिस्टर कब्जे में किया गया। आरओसी से भी जानकारी जुटाई गई। पीएमजेएवाई (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के लिए मरीजों के जान से खिलवाड़ वाले इस मामले में गांधीनगर से एसओपी और दस्तावेजों के साथ ही बजाज एलियन्स इन्स्योरेंस कंपनी से एसओपी और दस्तावेज हासिल किए गए थे। राज्य सरकार की ओर से बनाई गई डॉक्टरों की कमिटी के पास से भी जरूरी दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त किए गए थे। हॉस्पिटल की ऑडिट रिपोर्ट प्राप्त कर 34 बैंक खातों से जानकारी ली गई। इसके अलावा आरोपितों की सम्पत्ति संबंधी जानकारी रजिस्टार निरीक्षक कार्यालय गांधीनगर से ली गई। आरोपित कैम्प लगाकर मरीजों का पता लगाते थे और उनका पीएमजेएवाई योजना के तहत इलाज कर सरकार के साथ धोखाधड़ी करते थे। शिविर के मरीजों का यूएन मेहता हॉस्पिटल में इलाज कराया जाता था। मरीजों के कुल 37 हिस्ट्री फॉर्म भी जब्त किए गए थे।
कब-कब पकड़े गए मामले के 9 आरोपित
डॉ प्रशांत वजीराणी को 13 नवंबर, 2024 को अहमदाबाद से पकड़ा गया था। इसके अलावा राहुल जैन को 26 नवंबर, 2024 को उदयपुर से, चिराग राजपूत, मिलिंद पटेल, प्रतीक भट्ट और पंकिल पटेल को 26 नवंबर, 2024 को खेड़ा से, डॉ संजय पटोलिया को 4 दिसंबर, 2024 को अहमदाबाद से, राजश्री कोठारी को 14 दिसंबर, 2024 को राजस्थान से, कार्तिक पटेल को 17 जनवरी को अहमदाबाद हवाईअड्डे से पकड़ा गया था।
यह था मामला
अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर ख्याति मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 11 नवंबर को मेहसाणा जिले की कडी तहसील के बोरिसाना गांव के 19 लोगों की एंजियोग्राफी हुई थी, उनमें से 7 की एंजियोप्लास्टी की गई थी। बाद में यह पता चला कि ख्याति अस्पताल के प्रबंधक और डॉक्टर पीएमजेएवाई योजना का गलत तरीके से लाभ उठाने के लिए लोगों को गुमराह कर उन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं हाेने के बावजूद ऑपरेशन कर दिए थे। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद सबसे पहले सभी लोगों का ऑपरेशन करने वाले डॉ. प्रशांत वजीराणी को गिरफ्तार कर लिया गया। रिमांड पूरी होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने एक के बाद एक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपित राजश्री कोठारी और कार्तिक पटेल फरार थे, जिसमें क्राइम ब्रांच ने राजश्री कोठारी को राजस्थान से और कार्तिक पटेल को अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ बिनोद पाण्डेय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.