कैथल: गीता जयंती पर विद्यार्थियों ने किया भगवत गीता के 18 श्लोकों का सामूहिक उच्चारण

गीता जयंती पर गीता के श्लोक का सामूहिक उच्चारण करते हुए स्कूली बच्चे

कैथल, 11 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के तहत भाई उदय सिंह किला परिसर में ग्लोबल चांटिंग के तहत बुधवार को विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा शहर वासियों ने श्रीमद् भगवद् गीता के 18 श्लोकों का सामूहिक उच्चारण कर कार्यक्रम स्थल को गीता ज्ञान के रंग में रंग दिया। किला परिसर में एकत्रित 500 बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित मौके पर मौजूद हजारों लोगों को संस्कृत प्राध्यापक रोहित शर्मा व जीओ गीता परिवार से एवं एडवोकेट दिनेश पाठक ने सामूहिक श्लोकोच्चारण करवाया। इसके अलावा शिक्षा विभाग के सौजन्य में जिले भर के स्कूलों से ऑनलाइन कुल 4500 बच्चों ने इस श्लोकोच्चारण में शिरकत कर गीता के 18 श्लोकों का उच्चारण किया।

श्लोकाच्चारण सत्र कैथल एसडीएम अजय कुमार ने मुख्य अतिथि व मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया ने बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गीता जयंती महोत्सव गीता ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम है, जो हर उम्र के लोगों को प्रेरित करेगा। हरियाणा की धरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए है।

हरियाणा में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कर्म एवं मानवीय जीवन मूल्यों का जो उपदेश दिया था, वह सदियों तक मानव जाति का मार्गदर्शन करता रहेगा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शैमरॉक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सहित कई स्कूलों के बच्चों ने श्लोकोच्चारण कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं ओपन स्टेज पर बच्चों ने धार्मिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ नरेश कुमार भारद्वाज


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Briefly unavailable for scheduled maintenance. 7750 east nicholesds street waxhaw, st. Solution prime ltd.