कानपुर, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। कमिश्नरेट पनकी पुलिस ने गे एप्प के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा कर लूटपाट करने वाले गैंग के मुख्य आरोपित 50 हजार के इनमिया सतीश यादव को गिरफ्तार किया है। यह शातिर गे एप्प के जरिए लोगों से दोस्ती कर मिलने के लिए अपने ठिकाने पर बुलाता था और फिर उनके साथ लूटपाट करके भगा देता था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पनकी के गार्बेज प्लांट उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शातिर सतीश यादव का शिकार हुए नौबस्ता निवासी एक व्यापारी ने बताया कि गे एप्प के जरिये अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा कर उनके साथ दोस्ती कर ली और फिर पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपने ठिकाने पर मिलने को बुलाया। इस दौरान उसने उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर इस वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते हुए उनकी पहनी हुई सोने की दो अंगूठियां और 15 हजार नगदी समेत मोबाइल भी छीन लिया। पीड़ित ने इस घटना की सूचना पनकी थाने में दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जब आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो यह ज्ञात हुआ कि आरोपी अकेला नहीं बल्कि गैंग बनाकर इस तरह की लूटपाट की घटना को अंजाम देता है। हालांकि शातिर का नेटवर्क अच्छा होने की वजह से उसे यह सूचना मिल गई कि पुलिस उसके पीछे है। इसलिए वह फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एसटीएफ का सहारा लेते हुए उस पर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। कई दिनों तक तलाश करने के बाद आखिरकार रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर उसे पनकी स्थित एटूजेड गार्बेज प्लांट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश सतीश के पास अवैध तमंचे सहित दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। शातिर बदमाश सतीश पर लूट, चोरी समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ थाना हनुमंत बिहार से जिलाबदर की हो चुकी है। शातिर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ Rohit Kashyap
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.