– प्रयागराज से सप्लाई देने राबर्टसगंज जा रहा था युवक
मीरजापुर, 30 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। राजगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को थाना क्षेत्र के ब्लाक तिराहे पर तलाशी के दौरान एक पिकअप पर लदे 41 पेटी पटाखा बरामद किया। पुलिस ने वाहन पर सवार प्रयागराज निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया।
राजगढ़ पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ब्लाक तिराहे के पास एक पिकअप में सवार अंकित केसरवानी पुत्र अजय कुमार केसरवानी निवासी महेवा थाना नैनी जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान वाहन में भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के बारूद युक्त 41 पेटी पटाखा (1285 किलो ग्राम) बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई और गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा गया। परिवहन में प्रयुक्त वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
थानाध्यक्ष राजगढ़ महेन्द्र पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित यह पटाखा प्रयागराज से लेकर आ रहा था। इसे राबर्टसगंज में एक व्यक्ति को देने के लिए ले जा रहा था।
न्यूज़ एजेंसी/ गिरजा शंकर मिश्रा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.