अगले सप्ताह 3 नए आईपीओ की लॉन्चिंग, 8 कंपनियों के शेयर की होगी लिस्टिंग

अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में आईपीओ की लॉन्चिंग से बनी रहेगी हलचल

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। कल से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में 3 नए आईपीओ की लॉन्चिंग होने वाली है। इनमें से एक आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि 2 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इन 3 आईपीओ में बोली लगाने के साथ ही निवेशक पिछले सप्ताह 19 और 20 दिसंबर को खुले 9 कंपनियों के आईपीओ में भी 23 और 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इस सप्ताह आठ कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली है। साफ है कि साल के आखिरी पूर्ण सप्ताह में भी प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल बनी रहने वाली है।

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का 500 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस इश्यू में 26 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 745 से 785 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 19 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।

इसी तरह सप्ताह के दूसरे दिन 24 दिसंबर को सोलर 91 क्लीन टेक लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 106 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 27 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 185 से 195 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर साल 2025 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को होगी।

इस सप्ताह का तीसरा आईपीओ 26 दिसंबर को ओपन होने वाला है। आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का 44.80 करोड़ रुपये का ये पब्लिक इश्यू 30 दिसंबर को क्लोज होगा। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 13 से 14 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि निवेशक 10 हजार शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 2 जनवरी 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

इसके अलावा पिछले सप्ताह 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले ममता मशीनरी, ट्रांस रेल लाइटिंग, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, कॉन्कॉर्ड एनवायरो लिमिटेड, न्यू मलयालम स्टील और सनातन टेक्सटाइल के आईपीओ में निवेशक कल यानी 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। इसके अलावा 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए वेन्टिव हॉस्पिटेलिटी, सिनोरेस फार्मास्यूटिकल्स और कैरेरो इंडिया लिमिटेड के आईपीओ में मंगलवार 24 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी

कल से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान आठ कंपनियों के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग भी होने वाली है। इनमें से 24 दिसंबर को एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की लिस्टिंग बीएससी के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसी तरह 26 दिसंबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर आईडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो के शेयर लिस्ट होंगे। जबकि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 27 दिसंबर को ममता मशीनरी, ट्रांस रेल लाइटिंग, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, कॉन्कॉर्ड एनवायरो और सनातन टेक्सटाइल्स के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे, जबकि न्यू मलयालम स्टील के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ योगिता पाठक


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Both tea tree oil and oil of oregano are toxic when ingested, so never drink them or mix with food. Onlineagecalculator. Com ads and sponsored search results free search engine kazazz.