मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल के बैंक खातों से 26 करोड़ जब्त

तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल

कोलकाता, 07 फ़रवरी (हि. स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित सीमा पार मवेशी तस्करी रैकेट से जुड़े धन शोधन की जांच के तहत तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के करीब 26 करोड़ रुपये के बैंक खाते जब्त किए हैं। अनुब्रत मंडल को नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था और सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी।

ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 25.86 करोड़ रुपये के बैंक खातों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। ये धनराशि 36 विभिन्न बैंक खातों में जमा थी।

अनुब्रत मंडल को 48.06 करोड़ रुपये की अपराध आय हासिल करने का आरोप है। वह समय बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष थे और स्थानीय प्रशासन पर उनका बड़ा नियंत्रण था। मंडल पर मोहम्मद इनामुल हक, जो इस धंधे का ‘सरगना’ माना जाता है, के साथ सहगल हुसैन के माध्यम से निरंतर संपर्क रखने का आरोप है।

ईडी के अनुसार, मंडल ने इस धन को अपने परिवार के सदस्यों, जुड़े हुए संस्थानों, ‘बेनामी’ संपत्ति धारकों और स्थानीय व्यापारियों के खातों में जमा करके लूटा और बाद में बैंकिंग चैनलों के माध्यम से वापस किया।

ईडी ने इस मामले में अब तक चार आरोपपत्र दायर किए हैं। जांच की शुरुआत मवेशी तस्करी रैकेट के मामले में सीबीआई ने की थी, जिसमें पूर्व बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार और मोहम्मद इनामुल हक जैसे व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ धनंजय पाण्डेय


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!