गुजरात सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, अतिवृष्टि के मुआवजा के लिए 1419 करोड़ का पैकेज घोषित

कृषि मंत्री राघवजी पटेल

गांधीनगर, 23 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। गुजरात में अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्य सरकार ने किसानों के लिए राहत पैकेज दिया है। बुधवार को गांधीनगर में राज्य कैबिनेट की बैठक में किसानों को राहत पैकेज के रूप में 1419.62 करोड़ रुपये देने का निर्णय किया गया। कैबिनेट में रासायनिक खाद की कमी को लेकर भी चर्चा हुई। राज्य सरकार के राहत पैकेज में 20 जिलों के करीब 7 लाख किसानों को लाभ पहुंचेगा। वहीं किसानों को करीब 8.5 लाख हेक्टेयर जमीन में हुए फसल नुकसान की भरपाई की जाएगी। राज्य सरकार ने इसी साल अगस्त में भी किसानों को 350 करोड़ रुपये की सहायता जारी की थी।

गुजरात के विभिन्न जिलों में अगस्त के दौरान भारी बारिश हुई थी। इसके कारण खेतों में खड़ी फसल को व्यापक नुकसान हुआ था। खासतौर से मूंगफली, कपास, धान, अरहर और सोयाबीन की फसल जमींदोज हो गई थी। इसके लेकर कृषकों समेत विभिन्न संगठनों की ओर से मुआवजे की मांग की जा रही थी। राज्य सरकार ने किसानों को हुए नुकसान के लिए राज्य व्यापी सर्वे कराया, जिसके आधार पर राहत पैकेज तैयार किया गया है। यह राशि स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स (एसडीआरएफ) के अलावा राज्य सरकार अपने राहत कोष से देगी। यह राशि राज्य के बजट में तय राशि से अधिक है। इस साल अगस्त के दौरान राज्य के 20 जिलों में जमकर बारिश हुई थी। इस वजह से सरकार ने राहत पैकेज में पंचमहाल, नवसारी, सुरेन्द्रनगर, देवभूमि द्वारका, खेड़ा, आणंद, वडोदरा, मोरबी, जामनगर, कच्छ, तापी, दाहोद, राजकोट, डांग, अहमदाबाद, भरुच, जूनागढ़, सूरत, पाटण और छोटाउदेपुर आदि 20 जिलों की 136 तहसीलों के 6812 गांवों का समावेश किया है। पैकेज में कुल 1419.62 करोड़ रुपये में से 1097.31 करोड़ रुपये एसडीआरएफ और बाकी की राशि 322.33 करोड़ रुपये राज्य सरकार के बजट से दिया जाएगा।

राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने बताया कि अगस्त की भारी बारिश को लेकर यह सहायता पैकेज दिया जा रहा है। अभी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। इसका भी तत्कालिक सर्वे कर सहायता देने के संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से निर्णय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय टीम के गुजरात दौरे के दौरान राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से 9 हजार करोड़ रुपये की मांग का मेमोरेंडम दिया है। यह राशि राज्य में हुई भारी बारिश, फसल नुकसान, सड़क मरम्मत आदि के लिए मांगी गई है।

इस दर से होगा किसानों को भुगतान

राज्य सरकार के राहत पैकेज में बिन सिंचाई वाले फसलों के लिए प्रति हेक्टेयर 11 हजार रुपये, सिंचाई वाले फसलों के लिए 22 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा। बागवानी के नुकसान को लेकर प्रति हेक्टेयर 22500 रुपये और छोटी जमीन के मामले में 3500 रुपये प्रति हेक्टेयर सहायता राशि दी जाएगी।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ बिनोद पाण्डेय


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Solution prime ltd. Link. Consectetur adipisicing eleiit sed dsdeepo eiusmod tempount rem ipsum dolor.