छत्तीसगढ़ः बीजापुर में छह लाख के इनामी 10 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण

10 नक्सलियाें ने कियाआत्मसमर्पण

बीजापुर, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दक्षिण बस्तर डिवीजन, पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत नक्सलियाें के पीएलजीए सदस्य, सीएनएम, डीएकेएमएस, कुटीर शाखा, कृषि शाखा के अध्यक्ष/सदस्य सहित 6 लाख के इनामी 10 नक्सलियाें ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन्होंने शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 204 कोबरा संतोष कुमार मल्ल, कमांडेंट 206 बटालियन कोबरा पुष्पेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युलैण्डन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो लाख का इनामी अर्जुन मड़कम ऊर्फ अर्जुन गेन्ने , एक लाख के इनामीहड़मा ताती ऊर्फ मोरली, हुंगा माड़वी ऊर्फ पेददा, भीमा माड़वी ऊर्फ नन्दू भीमा, नन्दा मड़कम ऊर्फ कायर नन्दा शामिल हैं। इनके साथ भीमा हेमला ऊर्फ मासा ,भीमा मड़कम ऊर्फ मिन्ना, जोगा हेमला ऊर्फ बक्कू जोगा,हड़मा रव्वा ऊर्फ गोमा बिट्टाे एवं दुला माड़वी ऊर्फ बोड्डा ने आत्म समर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

पुलिस के अनुसाार कई मुठभेड़ाें में शामिल आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन मड़कम ऊर्फ अर्जुन गेन्ने निवासी पालागुड़ा पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- नियमगिरी एरिया कमेटी सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय रहा है। हड़मा ताती निवासी गोमगुड़ा पोड़ियामपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष/सीएनएम अध्यक्ष, वर्ष 2003 से सक्रिय था। हुंगा माड़वी ऊर्फ पेददा पिता निवासी कुम्मोड़तोंग पटेलपारा थाना पामेड़ बीजापुर, पदनाम- कुम्मोड़तोंग डीएकेएमएस अध्यक्ष, वर्ष 1997 से सक्रिय था जबकि भीमा माड़वी ऊर्फ नन्दू निवासी एर्रापल्ली स्कूलपारा थाना पामेड़ बीजापुर, पदनाम- एर्रापल्ली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, वर्ष 2009 से सक्रियरहा है। नन्दा मड़कम ऊर्फ कायर नन्दा निवासी गोमगुड़ा पाण्डेपारा थाना पामेड़ बीजापुर, पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, वर्ष 1997 से सक्रिय रहा है।इसी तरह भीमा हेमला ऊर्फ मासा निवासी गोमगुड़ा ईत्तापारा थाना पामेड़ बीजापुर, पदनाम-पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत एलजीएस सदस्य, वर्ष 2009 से, भीमा मड़कम ऊर्फ मिन्ना निवासी एर्रापल्ली पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पदनाम-एर्रापल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/कुटीर शाखा अध्यक्ष, वर्ष 2010 से, जोगा हेमला ऊर्फ बक्कू जोगा पिता बंडी हेमला निवासी मीनागट्टा थाना पामेड़ बीजापुर, पदनाम- पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2004 से, हड़मा रव्वा ऊर्फ गोमा बिटटो पिता भीमा रव्वा निवासी एर्रापल्ली स्कूलपारा थाना पामेड़ बीजापुर, पदनाम-एर्रापल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2010 से तथा दुला माड़वी ऊर्फ बोडडा निवासी पालागुड़ा स्कूलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पदनाम-पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/कृषि शाखा अध्यक्ष, वर्ष 2004 से नक्सली संगठन में सक्रिय रहे हैं।

डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ, कोबरा व केरिपु बल के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छग. शासन की पुनर्वास नीति तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना एवं अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते दबाव इनामी का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। बीजापुर जिले में वर्ष 2025 में अब तक 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, वहीं 46 नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं एवं 17 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!