शिमला, 13 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। मानसून सीजन के खत्म होने के बाद हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटन उद्योग ने नई रफ्तार पकड़ी है। तीन महीने के ठप पर्यटन कारोबार के बाद अब यहां की वादियां देशी और विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं। इस वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे होटलों की ऑक्यूपेंसी 25% से बढ़कर 60% तक पहुंच गई है।
मानसून के बाद शिमला में बढ़ी पर्यटकों की आमद
मानसून की विदाई के बाद शिमला में पहली बार सैलानियों की बड़ी संख्या दर्ज की गई है। विशेषकर बाहरी राज्यों से ग्रुपों में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। शिमला पुलिस के अनुसार, पिछले दो दिनों में 26 हजार पर्यटक वाहन शिमला के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर से दाखिल हुए, जिनमें 10 हजार से ज्यादा वाहन बाहरी राज्यों के थे। सैलानी शिमला के अलावा नालदेहरा, कुफरी, फागू और नारकंडा जैसी पर्यटन स्थलों की भी सैर कर रहे हैं।
मानसून के कारण ठप रहा था पर्यटन कारोबार
इससे पहले जुलाई से सितंबर तक शिमला में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पर्यटन कारोबार ठप था। भारी वर्षा के चलते पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख करने से बचते हैं। अब खुशगवार मौसम और सुरक्षित यात्रा की वजह से पर्यटकों का शिमला की ओर रुझान बढ़ा है। होटलों की बुकिंग में तेजी आई है और पर्यटक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।
करवाचौथ के लिए होटलों में खास तैयारियां
शिमला होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि करवाचौथ के अवसर पर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इस साल करवाचौथ 20 अक्तूबर को वीकेंड पर पड़ रहा है, जिससे सैलानियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। होटल कारोबारियों ने इस मौके पर आकर्षक पैकेज जारी किए हैं, जिसमें मुफ्त साइटसीन और 20-30% की छूट शामिल है।
18 अक्टूबर तक शिमला में साफ रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 18 अक्टूबर तक शिमला और आसपास का मौसम साफ रहेगा। 19 अक्टूबर के बाद उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में ठंड बढ़ने लगी है, जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.