राजगढ़, 29 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। पुलिस नियंत्रण कक्ष राजगढ़ में मंगलवार को गुम हुए 251 मोबाइल तलाश किए जाकर उनके मालिकों को लौटाए गए, जिनकी कीमत तीस लाख 75 हजार रुपये बताई गई है। मोबाइल प्राप्त होने पर मालिकों के चेहरे पर मुस्कराहट छा गई।
जिले की साइबर सेल टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल के आवेदन प्राप्त किए गए और उन्हें तलाशने के प्रसास किए जिसमें पुलिस नियंत्रण कक्ष पर पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने गुम हुए 251 मोबाइल उनके मालिकों को दिए, जिनकी कीमत तीस लाख 75 हजार रुपए है। मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरों पर खुशी छा गई। मोबाइल प्राप्त करने पहुंचे धारकों से एसपी स्वयं रुबरु हुए और मोबाइल वितरित किए जिस पर उन्होंने पुलिस की अनुकरणीय पहल पर हृदय से सराहना की। कार्रवाई के दौरान प्रभारी साइबर सेल एसआई जितेन्द्र अजनारे, प्रआर.प्रदीप कुंभकार, शंशाक यादव, आर.पवन मीना, सुमित, महिला आर.रश्मि शर्मा, हितेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ मनोज पाठक
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.