प्रधानमंत्री ने वापी में मेरिल कंपनी के मेडिकल डिवाइस के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया

वापी में मेरिल कंपनी के मेडिकल डिवाइस के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट  मैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी।

-मुख्यमंत्री ने मेरिल पार्क में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, कैंसर रिसर्च सेंटर और सर्जिकल रोबोटिक्स क्षेत्र में चल रहे कार्यों की गहन जानकारी हासिल की

वापी, 29 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में वलसाड जिले की वापी तहसील के चला गांव में मेरिल कंपनी के मेडिकल डिवाइस के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया। दिल्ली से प्रसारित प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मेरिल एकेडमी के तक्षशिला ऑडिटोरियम में उपस्थित महानुभावों ने देखा।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल डिवाइस के उस नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ‘मेरिल पार्क-1’ का दौरा किया, जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया था। मुख्यमंत्री ने मेरिल कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, कैंसर रिसर्च सेंटर और सर्जिकल रोबोटिक्स क्षेत्र में चल रहे कार्यों की गहन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हार्ट वाल्व और स्टेंट के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस प्लांट में मुख्य रूप से सर्जिकल रोबोटिक्स, हार्ट वाल्व, स्टेंट और कैंसर रिसर्च से संबंधित काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मेरिल स्टूडियो में बनने वाले ट्रॉमा इम्प्लान्ट्स, ऑर्थोपेडिकल इम्प्लांट्स और भारत के सबसे पहले ‘नी’ यानी घुटना रिप्लेसमेंट के लिए रोबोट(मीशो) जैसे सभी प्रकार के चिकित्सा उपकरणों की भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेरिल एकेडमी में ‘मेराई डेटा सेंटर’ का भी उद्घाटन किया। इस डेटा सेंटर का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में वैश्विक परिवर्तन लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर मानव जीवन की गुणवत्ता में अधिकतम स्तर पर वृद्धि करना है। इस हेल्थ डेटा के उपयोग से नई-नई दवाइयों का अनुसंधान कर मरीजों के उपचार और निदान की सटीकता में सुधार किया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘मेरिल संकल्प’ और क्लाइमेट चेन्ज से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर तैयार किए गए पुस्तकों का विमोचन किया। आयुष्मान कार्ड को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए और अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 70 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए पात्रता की कई सीमाओं को हटा दिया गया है। अब केवल आधार कार्ड और राशन कार्ड प्रस्तुत करने पर आयुष्मान कार्ड का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस दिशा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस नई पहल के अंतर्गत वलसाड जिले के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ई-वैक्सीन सर्टिफिकेट का भी वितरण किया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने वाली परियोजनाओं की भेंट दी। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से 12,850 करोड़ रुपए से अधिक की स्वास्थ्य क्षेत्र की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर गर्भवती माता और 0 से 16 वर्ष उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन से संबंधित यू-विन पोर्टल का शुभारंभ किया था। इसके अंतर्गत गर्भवती माता और 0 से 16 वर्ष उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन की सभी प्रकार की जानकारी देश के किसी भी कोने से उपलब्ध हो पाएगी।

इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों के परिप्रेक्ष्य में तैयार की गई लघु फिल्म, आयुर्वेद के महत्व, फार्मा सेक्टर और यू-विन पोर्टल की कार्यपद्धति एवं उसकी उपयोगिता से संबंधित लघु फिल्म का निदर्शन भी किया गया। मेरिल कंपनी के अंजुमभाई बिलखिया और सीईओ विवेकभाई शाह ने मुख्यमंत्री को मेरिल कंपनी की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स मंत्री कनुभाई देसाई, लोकसभा के सचेतक और सांसद धवलभाई पटेल, विधायक भरतभाई पटेल, जीतुभाई चौधरी, अरविंदभाई पटेल और रमणलाल पाटकर, वापी नगर पालिका अध्यक्ष पंकजभाई पटेल, वलसाड जिला पंचायत अध्यक्ष मनहरभाई पटेल, जिला संगठन प्रमुख हेमंतभाई कंसारा और महामंत्री कमलेश पटेल, वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (वीआईए) के अध्यक्ष सतीष पटेल, मेरिल कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव भट्ट, निदेशक प्रमोदकुमार मिनोचा और आर.जी. व्यास सहित पूरी टीम उपस्थित रही।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Pernil de cordeiro assado com ervas : receita suculenta e aromática. Pg slot game ap789. Omg виртуальная реальность Ссылка омг сайт официальный сайт.