पलवल, 29 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। दीपावली व गोवर्धन पूजा त्योहार को देखते हुए पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए है। शहर में भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए जिले में 20 नाके लगाए गए हैं, यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, इसके लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। शहरों में पीसीआर, राईडर व पैदल के अलावा आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों पर नजर रखें। चौक-चौराहों पर भी सिविल वर्दी में भी पुलिस टीमों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों से कहा गया है कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें, क्योंकि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति त्योहारों पर भीड़ भाड़ के समय ही घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। इसलिए अपने थाना क्षेत्रों में आने वाले सभी नाके अलर्ट करें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।
उन्होंने कहा कि त्योहारों की आड़ में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने आमजन को राष्ट्र निर्माण में अहम ट्रैफिक नियमों की पालना करने एवं कानून तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की।
न्यूज़ एजेंसी/ गुरुदत्त गर्ग
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.