नेपाल के प्रधानमंत्री ओली दो दिसंबर से चीन के दौरे पर, बी विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर की तैयारी पर

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिघ

काठमांडू, 29 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 02 दिसंबर से चीन के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान चीन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिसिएटिव (बीआरआई) के कार्यान्वयन की प्रबल संभावना है।

नेपाल में चीन के राजदूत छन सोंग ने आज प्रधानमंत्री ओली से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और चीन की तरफ से औपचारिक दस्तावेज दिया। प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार विष्णु रिमल ने कहा कि 02 दिसंबर से चीन दौरे की तारीख तय है, जो एक सप्ताह का होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ओली बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग से बातचीत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कई और कार्यक्रम तय हैं।

रिमल ने बताया कि इस बार व्यापार, परिवहन और चीन के निवेश के अलावा बी रिसर्च फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके लिए इस सूची के ड्राफ्ट पर अंतिम चरण में काम हो रहा है। चीन के केरूंग से काठमांडू तक रेललाइन निर्माण को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय होने की उम्मीद है। पोखरा इंटरनैशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए चीन ने जो क्रेच डार पर 26 मिलियन डॉलर का कर्ज दिया था, उसे चीन सरकार अनुदान में शामिल करने को तैयार है।

—————

(टैग अनुवाद करने के लिए)


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Pernil de cordeiro assado com ervas : receita suculenta e aromática. กิจกรรม ap789 บาคาร่า พารวย~เงื่อนไข~คุณไม่อยากได้เราก็จะให้แทง. Omg онион ссылка Нужна ссылка на omg онион ? Это анонимно и безопасно.