नई दिल्ली, 3 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। नेब सराय इलाके में दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक कार सवार द्वारा अपने बोनट पर लटकाए हुए इधर से उधर घसीटने का मामला सामने आया है। कुछ देर के बाद दोनों पुलिसकर्मी नीचे गिर जाते हैं। घटना शनिवार दो नवंबर की शाम की है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि उसने कार रोकने के लिए कहा था, लेकिन कार सवार ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें ही बोनट पर लटकाकर घसीट दिया। मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कार के बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी लटके हुए हैं और कार वाला तेज ड्राइविंग करते हुए उन्हें गिराने की कोशिश कर रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी बोनट पर लटके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने शोर भी मचाया लेकिन कार चालक ने गाड़ी फिर भी नहीं रोकी। वह कभी आगे-कभी पीछे कभी सड़क के दूसरी तरफ कार भगाता रहा। इस चक्कर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार से नीचे गिर जाते हैं।
गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। घटना शनिवार की शाम तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है। दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में एक एएसआई और दूसरा हेड कॉन्स्टेबल है। ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान जय भगवान के रूप में हुई है, जो वसंत कुंज का निवासी है। एएसआई प्रमाेद ने शिकायत में बताया कि वे और हेड कॉन्सटेबल शैलेश मोबाइल प्रोक्यूशन चालान कर रहे थे। तभी एक कार ने सिग्नल तोड़ा, जिसपर शैलेश ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन, चालक ने कार भगाई और बोनट पर दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कई मीटर तक घसीटा। एफआईआर में हत्या का प्रयास और सरकारी शाम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ कुमार अश्वनी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.