कांगड़ा में विकसित हाेगा एक मॉडल सोलर विलेज : उपायुक्त हेमराज बैरवा

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा।

धर्मशाला, 29 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जिला कांगड़ा में सफल क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए अधिसूचित जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की प्रथम बैठक उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में संबंधित परियोजनाओं के विस्तार पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत जिले में एक मॉडल सोलर विलेज को चिन्हित कर उसे नवीकरणीय ऊर्जा गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में आदर्श सौर ऊर्जा गांव के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। ऐसे गांव आदर्श सौर ऊर्जा गांव कि चयन की प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे जिन की जनसंख्या 2000 या इससे अधिक हो तथा अपारम्परिक ऊर्जा के उपयोग में सबसे अधिक भागीदार हो। ऐसे चयनित आदर्श सौर ऊर्जा गांव के विकास के लिए तथा गांव में हरित ऊर्जा के विस्तार के लिए सरकार एक करोड़ रुपए स्वीकृत करेगी। चयन के लिए जिला कांगड़ा के पात्र गांवों की सूची हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के कांगड़ा, देहरा तथा डलहौजी वृतों को उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द ऐसे संभावित गांवों की सूचि तैयार कर मॉडल सोलर विलेज का चयन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि चयनित मॉडल सोलर विलेज के लिए सरकार द्वारा नामित ’मॉडल सोलर विलेज कार्यान्वयन एजेंसी’ गांव को सोलर पावर्ड विलेज में बदलने के लिए एक डीपीआर विकसित कर उसपर काम करेगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जिला कांगड़ा में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा ताकि लक्ष्य हासिल किए जा सकें तथा नियमित आधार पर योजना के क्रियान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

सरकारी उपदान से लगाएं घरों में सोलर पैनल

हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की छतों पर 3 किलोवाट तक की क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट पर सरकार द्वारा उपदान की सुविधा है। 2 किलोवॉट क्षमता तक बैंचमार्क कॉस्ट का 60 प्रतिशत अर्थात 33000 रुपए प्रति किलोवॉट तथा अतिरिक्त 1 किलोवॉट पर बैंचमार्क कॉस्ट का 40 प्रतिशत अर्थात 19800 रुपए की उपदान की सुविधा है। उन्होंने बताया कि लोग स्वयं पीएम सूर्य घर के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

न्यूज़ एजेंसी/ सतिंदर धलारिया


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Transforme suas refeições com receitas gourmet incríveis. กิจกรรม ap789 บาคาร่า พารวย~เงื่อนไข~คุณไม่อยากได้เราก็จะให้แทง. Новые омг Официальный сайт omg omg.